महराजगंज से बड़ी खबर: ट्रक भरकर सूरत से आ रहे थे मजदूर, सीमा पर पुलिस ने पकड़ा

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को सूरत से आ रही मजदूरों से भरी ट्रक को पुलिसकर्मियों ने सीमा पर ही रोक लिया। ये मजदूर सुरत से महराजगंज आ रहे थे, साथ ही इन मजदूरों की रास्ते में कहीं जांच भी नहीं की गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः सदर कोतवाली के भिटौली चौकी पर  पुलिसकर्मियों ने 66 मजदूरों से भरा एक ट्रक रोका है। गुजरात के सूरत से ट्रक में भरकर 66 मजदूर महराजगंज की सीमा पार करके चन्द मिनटों में अपने घर पहुंचने वाले थे, तभी भिटौली चौकी पर रोका गया।

यह भी पढ़ें: अमेठी में मिला कोरोना का नया मामला, पूरी बिल्डिंग हुई सील

जांच के बाद पता चला कि यह मजदूर गुजरात के सूरत से ट्रक में भरकर पिछले 5 दिनों से लगातार चलते हुए महराजगंज की सीमा में पहुंचे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि गुजरात से लेकर महराजगंज तक इस बीच इन्हें कहीं नहीं रोका। 

इन मजदूरों की ना कहीं कोई जांच हुई ना ही कहीं कोई मेडिकल हुआ और इस ट्रक में खचाखच भरे यह मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना महराजगंज पहुंचे।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

फिलहाल इन सभी मजदूरों को फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में जांच के लिए लाया गया है। फरेन्दा सीएचसी के अधीक्षक समेत अन्य डॉक्टरों की टीम पकड़े गए मजदूरों की जांच कर रही हैं।










संबंधित समाचार