लखनऊ: जमीनी विवाद से नाराज महिला ने विधानसभा के सामने परिवार समेत किया आत्मदाह का प्रयास

डीएन ब्यूरो

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला, पुलिसकर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर कार्यवाही ना करने को लेकर विधानसभा गेट पर परिवार समेत आत्मदाह करने पहुंची। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह बचा लिया।

जमीनी विवाद से नाराज महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
जमीनी विवाद से नाराज महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास


लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने परिवार समेत विधानसभा गेट के सामने पहुंच कर आत्मदाह करने की कोशिश करती है। अपने साथ परिवार मिट्टी का तेल भी लेकर आया था, जो अपने शरीर पर उड़ेलकर बस आत्मदाह की कोशिश कर ही रहा था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया।

 

महिला का आरोप है कि चिनहट पुलिस समेत पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी दबंग लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से मामले में कोई भी कार्यवाही अब तक नहीं की जा सकी है। जिससे नाराज होकर महिला आज पूरे परिवार के साथ विधानसभा गेट के बाहर आत्मदाह करने पहुंची थी।
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता तारा मिश्रा ने बताया की रजनीश शेट्टी नाम का व्यक्ति उसे और उसके परिवार के साथ आए दिन अपने गुर्गो को भेजकर मारपीट कराता है और जान से मारने की धमकी देता है।

पीड़िता ने बताया कि पीड़िता और उसका परिवार शंकर अवस्थी नाम के व्यक्ति की जमीन पर किराये पर रहते हैं। जिसको लेकर दबंग रजनीश सेठी इनसे जमीन को खाली करने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने जब मामले की शिकायत चिनहट पुलिस समेत पुलिस के आला अधिकारियों से भी की।उसके बाद भी पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई।










संबंधित समाचार