लखनऊ: शिक्षक ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

डीएन संवाददाता

विधानसभा के सामने एक शिक्षक ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। चित्रकूट में उनके पिता के स्कूल पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने बाद में शिक्षक ने अात्मदाह करने का फैसला लिया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



लखनऊ: विधानसभा के सामने शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक शिक्षक विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। जिसके बाद में वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद में उसको समझा-बुझाकर मना किया। जिसके बाद में वहां पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिल्डर की धोखाधड़ी ने तोड़ा घर का सपना, इनवेस्टर्स को लगाया 400 करोड़ का चूना 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को सरेआम लगाई आग

मिली जानकारी अनुसार शिक्षक जनपद चित्रकूट के शंकर बाजार कर्बी का रहने वाला है, जहां पर शिक्षक के पिता ने एक स्कूल बनवाया था, जिस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। शिक्षक ने बताया कि दबंगों पर आधा दर्जन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है। जिसके कारण वह काफी परेशान है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सोती रही पुलिस.. दुकानों के ताले तोड़ते रहे चोर 

यह भी पढ़ें | लखनऊ विधानसभा के सामने फिर आत्मदाह के लिये पहुंची एक औऱ महिला

 पीड़ित मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने लखनऊ आया था, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर पीड़ित शिक्षक हताश होकर विधान पहुँच गया जहाँ उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
 










संबंधित समाचार