लखनऊ: बिल्डर की धोखाधड़ी ने तोड़ा घर का सपना, इनवेस्टर्स को लगाया 400 करोड़ का चूना

डीएन संवाददाता

सरकार द्वारा बिल्डरों की मनमानी पर नकेल कसने के लिये कई सख्त कदम बनाये गये लेकिन इसके बावजूद भी बिल्डरों का फ्रॉड खत्म नहीं हो रहा है। एक बिल्डर की धोखाधड़ी के कारण कई लोगों के घर का सपना चकनाचूर हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



लखनऊ: राज्य की राजधानी में बिल्डरों का फ्रॉड थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बिल्डर की धोखाधड़ी के कारण कई लोगों के घर का सपना चकनाचूर हो गया है। बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार हुए इनवेस्टर्स ने भारी संख्या में पहुंचकर जीपीओ पर धरना दिया और बिल्डर की काली करतूत के खिलाफ जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन किया।

 

 

इनवेस्टर्स का आरोप है कि रोहतास बिल्डर ने उनसे घर दिलाने के नाम कर लाखों-करोड़ों रूपये ऐंठे। बिल्डर पर सभी ग्राहकों से 400 करोड़ रूपये से अधिक का फ्रॉड करने का आरोप है। बिल्डर की धोखाधड़ी के खिलाफ 4 महीने पहले हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

धोखाधडी के शिकार हुए इंस्वेसटर शनिवार को जीपीओ पहुंचे, जहां उन्होंने धरना दिया और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया। इन्वेस्टर्स पैसा लौटाने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि यदि बिल्डर उनका पैसा नहीं लौटाता तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

इन्वेस्टर्स का कहना है कि रोहतास बिल्डर्स के परेश रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी और नितिन भाटिया धोखाधड़ी करने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से धोखाधड़ी का शिकार बने लोगों में काफी गुस्सा है।










संबंधित समाचार