लखनऊ: कोविड-19 किट खरीद में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना किट खरीद में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



लखनऊ: कोरोना किट खरीद में कथित गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने हजरतगंज में सरकार के खिलाफ जमकर नारोबाजी और प्रदर्शन किया। जीपीओ से विधानसभा जाने के दौरान पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं का रास्ते में रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी झड़प औऱ धक्कीमुक्की भी देखने को मिली। पुलिस ने बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार द्वारा खरीदे गये मेडिकल उपकरण, PPE किट, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर आदि को बाजार मूल्यों से अधिक कीमत पर खरीदा गया। इसी खरीद को लेकर हुए कथित घोटाले के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सडकों पर उतरे और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ हाथों में तख्तियां लिये हुए प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता भ्रष्ट अफसरों पर कारवाई के लिये निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और जीपीओ से विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया।

कोरोना किट खरीद में कथिथ घोटाले को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष के हमले तेज हो रहे हैं। सुल्तानपुर के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी द्वारा सीधे तत्कालीन डीएम सी इंदुमती पर आरोप लगाये जाने के बाद एसआईटी जांच का एलान कर एसआईटी का गठन कर दिया गया। 
 

यह भी पढ़ें | लखनऊ पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प










संबंधित समाचार