फर्जी ठेके के माध्यम से 3,300 करोड़ की निकासी

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग और हवाला के जरिये लेनदेन के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है जिसमें फर्जी ठेके के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये की निकासी का पता चला है। इसके साथ ही 4.19 करोड़ रुपये नकद और 3.2 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आयकर विभाग ने फर्जी बिलिंग और हवाला के जरिये लेनदेन के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है जिसमें फर्जी ठेके के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये की निकासी का पता चला है। इसके साथ ही 4.19 करोड़ रुपये नकद और 3.2 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: बांदीपुरा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यहाँ जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस महीने के प्रारंभ में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में 42 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी।

यह भी पढ़ेंः बंगाल के तट पर बुलबुल तुफान का कहर, 2 लोगों ने गवांई जान 

इसमें एक समूह फर्जी बिल जारी करता था और हवाला के जरिये लेनदेन करता था। इस छापेमारी में बड़ी कंपनियों और हवाला ऑपरेटरों के बीच सांठगांठ का पता चला है। इसमें पूरे नेटवर्क का पता चल गया है जिसमें फर्जी ठेके के माध्यम से 3,300 करोड़ रुपये की निकासी की गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार