DN Exclusive: तो इस कारण महराजगंज पुलिस ने दी थी गरीबों को थाने में थर्ड डिग्री?
बृजमनगंज थाने के अंदर मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस वालों ने आखिरकार क्यों बेरहमी से पट्टों से दो गरीबों को क्रूरता से पीटा? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, डाइनामाइट न्यूज़ की तहकीकात में जो खुलासा पुलिस वालों की पिटाई के शिकार पीड़ित ने किया है, उसे जानकार आप हैरान रह जायेंगे। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: बीते एक अप्रैल को बृजमनगंज थाने के अंदर पुलिस वालों की थर्ड डिग्री के शिकार पीड़ित पप्पू अग्रहरी ने डाइनामाइट न्यूज़ पर अपनी दर्द भरी दास्तां सुनायी है। पीड़ित के मुताबिक हम लोगों को पहले तो विपक्षियों ने पीटा और फिर उल्टे पुलिस को रिश्वत देकर थाने के अंदर बेरहमी से हम दोनों की पट्टों से पिटाई करायी। हम जान बचाने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन पुलिस वालों को तनिक भी दया नहीं आय़ी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को पीड़ित पप्पू अग्रहरी ने बताया कि कुछ लोग उसके दुकान पर सामान लेने आय़े और झूठा कहने लगे कि तुम महंगा सामान बेच रहे हो, हम शिकायत करेंगे। फिर सौ नंबर पर फोन कर पुलिस वालों को बुला लिया। जब पुलिस आय़ी तो कहने लगी कि कैसे तुम महंगा सामान बेच रहे हो, जिस पर हमने कहा कि यदि महंगा सामान बेच रहे हैं तो गांव के किसी भी आदमी को बुलाकर सच्चाई पूछ लीजिये, इसके बाद मुझे, मेरी चाची और छोटे भाई रामजनक को विपक्षी गालियां देने लगे औऱ इकट्ठे होकर जमकर पीट दिये। इसके बाद पुलिस वालों को पैसा देकर थाने के अंदर हम लोगों की जमकर पिटाई करवायी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर एसपी ने आरोपी सिपाही परमहंस गौड़ को निलंबित कर मामले की जांच सीओ को सौंप दी है
लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जो पुलिस का पीछा कर रहे हैं
- क्या सिर्फ सिपाही दोषी है?
- क्यों नहीं अब तक थानेदार पर एसपी ने कोई कार्यवाही की?
- किस अधिकार के तहत पुलिस ने मानवाधिकारों धज्जियां उड़ाते हुए थाने के अंदर पिटाई की?
- थाने के अंदर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कहां है?
- 17 दिन बाद एसपी की नींद क्यों टूटी?
- जिले का खुफिया तंत्र क्यों सोया रहा?
- अगर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल न होता तो क्या पुलिस सारे मामले को पचा नहीं जाती?
- इस बात की क्या गारंटी है कि ऐसी घटनायें जिले के अन्य थानों पर नहीं घट रहीं?