महराजगंज: सिसवा में खुली नगरपालिका की पोल, हल्की बारिश में स्कूल हुआ जलमग्न, देखें वीडियो

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के सिसवा नगर में हल्की बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है। जिले के एक स्कूल में पानी भरने से बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: बीते कई दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 25 मीराबाई वार्ड में अमरपुरवां तिराहे पर स्थित कंपोजिट विद्यालय में जलभराव हो गया है। विद्यालय प्रांगण में जलभराव की वजह से दो दिन से विद्यालय बंद है और पठन-पाठन ठप पड़ा हुआ है। स्कूल के गेट के पास भी पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से अंदर जाना मुश्किल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विद्यालय में जल निकासी की कोई सही व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से जलस्तर कम नहीं हो पा रहा है। इस विद्यालय को यह समस्या हर साल बरसात के मौसम में झेलनी पड़ती है। इसके बाद भी इस समस्या के लिए नगरपालिका द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट, पढ़िये बारिश से जुड़ी चेतावनी

यह भी पढ़ें | सिसवा कस्बे में बारिश से गिरा मकान छत, बाल-बाल बचे परिवार के लोग

पढ़ाई होती है प्रभावित

इस मामले में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका पूनम शर्मा ने बताया कि विद्यालय के दोनों तरफ सड़क ऊंची होने के कारण व पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बरसात का पानी विद्यालय परिसर में जमा हो जाता है। इकट्ठा हुए पानी में सांप और कीड़े भी नजर आते हैं, जिसके डर से बच्चे भी स्कूल नहीं आ पाते और पढ़ाई प्रभावित होती है।

जल्द दूर हो जाएगी समस्या

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाई बड़ी लापरवाही, बीएसए को दिए जांच के आदेश

स्कूल में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए कई बार शिक्षा विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों को अवगत कराया जा चूका है लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला। इस संदर्भ में इओ राम दुलार यादव ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही पानी की निकासी की समस्या दूर हो जायेगी।










संबंधित समाचार