सिसवा कस्बे में बारिश से गिरा मकान छत, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
तेज हवा के साथ-साथ दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सिसवा कस्बे के नौका टोला निवासी जितेंद्र खरवार के मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा (महराजगंज): तेज हवा के साथ-साथ दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सिसवा कस्बे के नौका टोला निवासी जितेंद्र खरवार के मकान का पिछला हिस्सा गिर गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मकान गुरुवार की रात भरभराकर ढ़ह गया। गनीमत रहा कि हादसे के दौरान उस कमरे के अंदर कोई सो नही था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही जितेंद्र अपने परिवार के साथ घर के आगे वाले कमरे में सोए थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में खुली नगरपालिका की पोल, हल्की बारिश में स्कूल हुआ जलमग्न, देखें वीडियो
रात करीब तीन बजे पीछे कमरे का छत टूटकर गिर गया। जिससे परिवार के सभी लोग सहम गए। जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे थे। जिससे बड़ी अनहोनी होने से हादसा टल गया। जितेंद्र ने बताया कि वह मकान के आगे वाले कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ सोया हुआ था। जबकि परिवार के कुछ और सदस्य दूसरे कमरे में थे।
कमरे का छत टूटकर गिरने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़