शिवहर में बारिश का तांडव, कई गांव खाली, बागमती नदी का रौद्र रूप

डीएन ब्यूरो

बिहार के शिवहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई गांवों में पानी घुस गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

शिवहर में बारिश से चारों ओर भरा पानी
शिवहर में बारिश से चारों ओर भरा पानी


शिवहर: बिहार के शिवहर (Shivhar) जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बागमती नदी (Baghmati River) का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिले के बराही गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी भर जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पर रहा है। तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है। जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय (DM Vivek Ranjan) के निर्देश पर पुरनहिया बीडीओ, सीओ (CDO) व थाना अध्यक्ष पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। 

बराही गांव में पानी घूसा
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक जिला पदाधिकारी ने बताया कि बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। जल संसाधन विभाग की सहायता से जिला प्रशासन (District Administration) ने सभी जगहों पर प्रतिनियुक्ति कर दी है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। बराही गांव में पानी प्रवेश कर चुका है। जिला प्रशासन गांव के लोगों को हर तरह से सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली, UP समेत 14 राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी, 47 लोगों की मौत

बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि 
लगातार बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जलस्तर खतरे के निशान से 108 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। लगातार हो रही बारिश से शिवहर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय (District Education Department Office) और जिला किसान मैदान (District Kisan Maidan) के पास भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। शिवहर मेन मार्केट की सड़क पर घुटनों तक पानी भरा है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर नालों का पानी बह रहा है।

डीएम का बयान
डीएम विवेक रंजन मैत्रय ने बताया कि हालात पर नजर रख रहे हैं। अगर बाढ़ (Flood) का पानी पूरी तरह से बराही गांव में घुस जाता है तो वहां के जो भी लोग हैं उन्हें ऊंचे जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। जिला प्रशासन उनको सुरक्षित बाहर निकालेगा। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सैकड़ों बोरी खाद खराब होने का जिम्मेदार कौन? किसकी लापरवाही?










संबंधित समाचार