Viral Video: उद्योग अधिकारी की पत्नी का तांडव, ट्रैक्टर चालक को बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां, जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक को कई थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बीच रोड पर हंगामा खड़ा हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

ट्रैक्टर चालक का कॅालर पकड़ कर ले जाती अधिकारी की पत्नी
ट्रैक्टर चालक का कॅालर पकड़ कर ले जाती अधिकारी की पत्नी


हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे पर एक अजीब घटना घटी, जब जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक के साथ विवाद करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कार और ट्रैक्टर के बीच हल्की टक्कर लगने के बाद मामला बिगड़ गया, जिससे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें | Viral News: पति ने खुद कराई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से, कहा – 'मैं बच्चों की देखभाल कर लूंगा'

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, आरोप है कि रवि वर्मा की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़कर उसे तमाचा मारा और पति का रौब दिखाते हुए उसे बेवजह पीटा। घटना के दौरान आसपास के लोग भी इस विवाद को देखने के लिए जुट गए।

यह भी पढ़ें | दूसरी शादी करने पर ससुराल वालों ने दामाद को जमकर कूटा, जानें पूरा मामला

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। 
 










संबंधित समाचार