फतेहपुर: मंदिर में छोटी सी बात पर हुआ ये बड़ा बवाल, वीडियो वायरल, पुलिस अलर्ट
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित जागेश्वर धाम मंदिर के बाहर छोटी सी बात पर बड़ा बवाल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित जागेश्वर धाम मंदिर के बाहर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सुरेंद्र नाथ गोस्वामी और नरेश चौरसिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया।
दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर के बाहर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
मारपीट की सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला है। नरेश चौरसिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेंद्र नाथ गोस्वामी को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण, मामले में आया ये नया मोड़
आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पीड़ित सुरेंद्र नाथ की शिकायत पर पुलिस ने धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी नरेश चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं, घायल सुरेंद्र नाथ का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।