फतेहपुर में मनरेगा के तालाब पर दबंगों का कब्जा, बाउंड्री के अंदर हो रहा ये काम

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के ऐरायाँ विकास खंड के अफोई पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनाए गए गोसैंती तालाब पर दबंगों का अवैध कब्जा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गेहूं व चने की फसलें
गेहूं व चने की फसलें


फतेहपुर: जिले के ऐरायाँ विकास खंड के अफोई पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनाए गए गोसैंती तालाब पर दबंगों का अवैध कब्जा है। यहां तालाब की बाउंड्री के अंदर गेहूं और चना की फसल लहलहा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, हर साल दबंग इस सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से फसल उगाते हैं। लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण, मामले में आया ये नया मोड़

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत यह तालाब जल संरक्षण और ग्रामीण रोजगार बढ़ाने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब यह निजी इस्तेमाल के लिए खेती की जमीन बन चुका है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्दी से जल्दी अवैध कब्जा हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।










संबंधित समाचार