Uttar Pradesh: फतेहपुर में हरियाली के दुश्मनों को सिखाया गया गजब सबक

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: जिले में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और ऑक्सीजन की कमी जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से पेड़ काटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने कुछ आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: विवाहित महिला लापता, तीन माह बाद क्यों जागे परिजन और पुलिस

यह कार्रवाई थाना हुसैनगंज पुलिस द्वारा की गई, जिसमें रामचरन उर्फ चरन (पुत्र धुन्ना लोधी) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ केस नंबर 628/18 के तहत धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम और धारा 3/28 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अवैध रूप से पेड़ काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पेड़ों को बचाने में सहयोग करें और अवैध कटाई की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ










संबंधित समाचार