फतेहपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण, मामले में आया ये नया मोड़
फतेहपुर जिले के बहुआ कस्बे में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर फिर से अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बहुआ कस्बे में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर फिर से अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
पहले भी हटाया जा चुका है कब्जा
शिकायतकर्ता अब्दुल हमीद के अनुसार, गाटा संख्या 673, 674, 1178, 987 और नवीन परती 980 अभिलेखों में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन और राजस्व विभाग ने 6 फरवरी 2025 को हटवा दिया था। हालांकि, कुछ लोग दोबारा अतिक्रमण कर रहे हैं और इसे बचाने के लिए न्यायालय में चल रहे एक अन्य मामले का हवाला दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में मनरेगा के तालाब पर दबंगों का कब्जा, बाउंड्री के अंदर हो रहा ये काम
बार-बार हो रहा अतिक्रमण, प्रशासन पर उठे सवाल
शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत बहुआ द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी की गई थी, लेकिन अवैध कब्जाधारी बार-बार जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं।
पूर्व सैनिक अब्दुल हमीद ने जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि कब्रिस्तान की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को पूरी तरह हटाया जा सके।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट