Crime in Fatehpur: लोग खटखटाते रहे दरवाजा, कमरा खुला तो नजर आया दिल दहलाने वाला मंजर
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मियांटोला में बुधवार देर शाम एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सोनम (35) पत्नी अजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के वक्त महिला का पांच वर्षीय बेटा निखिल घर के बाहर खेल रहा था।
दरवाजा न खुलने पर हुआ शक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों के मुताबिक, निखिल जब काफी देर तक मां को नहीं देख पाया तो उसने दरवाजा खटखटाना शुरू किया। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों को शक हुआ। लोगों ने खिड़की और छत से झांककर देखा तो सोनम बेसुध पड़ी थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गैंगस्टर इमरान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति हुई तहस-नहस, जानिये पूरा अपडेट
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सोनम को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि सोनम का इलाज काफी समय से चल रहा था, लेकिन किस बीमारी का इलाज हो रहा था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। परिजनों के अनुसार, सोनम का पति अजय कुमार दो हफ्ते पहले मजदूरी करने सूरत गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अजय को फोन कर सूचना दी।
पुलिस को नहीं मिली सूचना
इस संबंध में जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल, महिला द्वारा आत्महत्या करने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: बारात में आए व्यक्ति की कैसे हुई संदिग्ध मौत?