फतेहपुर: दुकान से लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की ये कार्रवाई

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के आलमपुर गांव में एक युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल


फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के आलमपुर गांव में एक युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभात कुशवाहा नामक युवक देर रात दुकान से सामान खरीदकर लौट रहा था, तभी गाँव के ही ओमनाथ यादव ने उसे बिना किसी कारण गालियां देना शुरू कर दिया। जब प्रभात ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

तीन भाइयों ने रास्ता रोककर किया हमला

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना

लेकिन जब प्रभात अपने घर की ओर बढ़ रहा था, तभी ओमनाथ यादव अपने दो भाइयों शुघर यादव और ब्रजराज यादव के साथ वहां पहुंचा। तीनों ने प्रभात का रास्ता रोक लिया, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बकेवर थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने ओमनाथ यादव, शुघर यादव और ब्रजराज यादव के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।










संबंधित समाचार