फतेहपुर: निर्माणाधीन मकान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष कस्बे में भादर रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष कस्बे में भादर रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर इलाके में भीख मांगते देखा जाता था।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: हुसैनगंज में छेड़खानी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास
सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक काफी समय से इसी खाली मकान में रुका करता था। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि वह कहां का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच की जा रही है।