फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
फतेहपुर जिले के बिंदकी में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बिंदकी में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और खजुहा चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर गांव में अवैध शराब बनाई और बेची जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें
100 लीटर अवैध शराब बरामद
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर राकेश और कल्लू नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 100 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली ले जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई प्रशासन की अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है।