फतेहपुर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत किया गया ये खास काम
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के छिवली गांव में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के छिवली गांव में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
मलवा विकास खंड के छह गांवों के लोग हुए लाभान्वित
आसरा संस्था के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जो बुजुर्गों को शारीरिक सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करती है। इस योजना के तहत मलवा विकास खंड के छह गांव- होलापुर, कौड़िया, गलाथा, छोटी छिवली और बड़ी छिवली के 241 पात्र लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए।
व्हीलचेयर से लेकर कान की मशीन तक वितरित
लाभार्थियों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, वॉकर, छड़ी, स्टूल चेयर, कमोड चेयर, घुटनों, कमर और कंधों के बेल्ट, और कान की मशीन जैसी सुविधाएं दी गईं। दिव्यांग चंद्र बहादुर को ट्राई साइकिल और वृद्ध किशोरी देवी को कान की मशीन प्रदान की गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सानू सिंह गौतम, अरुण शुक्ला, सौरभ गुप्ता, देवेंद्र सिंह, शत्रुधन यादव और ग्राम प्रधान रिचा यादव मौजूद रहे।
लाभार्थियों में जगरूप, हीरालाल, भागना, सरोज देवी और लता समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।