11 हजार वोल्ट की लाइन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बड़ा हादसा, परिजनों ने लगाए यह आरोप
फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पिलही गांव में 25 वर्षीय दुर्गेश यादव की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पिलही गांव में 25 वर्षीय दुर्गेश यादव की बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरला देवी ने आरोप लगाया है कि अमित त्रिवेदी नामक व्यक्ति ने जबरन दुर्गेश को 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पर चढ़ने के लिए मजबूर किया।
सरला देवी के अनुसार, अमित त्रिवेदी के समरसेबिल का बिजली कनेक्शन बकाया बिल के कारण काटा गया था। आरोप है कि अमित त्रिवेदी ने दुर्गेश को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गया और बिजली के खंभे पर चढ़ने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुर्गेश ने दो तार जोड़ दिए थे, लेकिन तीसरा जोड़ते समय उसके पेलास (सुरक्षा उपकरण) नीचे गिर गए। उसने नए पेलास मांगे, लेकिन नहीं दिए गए और बिना सुरक्षा उपकरण के ही काम करने को मजबूर किया गया।
इसी दौरान बिजली की सप्लाई चालू हो गई और दुर्गेश करंट की चपेट में आ गया। तेज झटके से वह खंभे से नीचे गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लगा। परिवार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
मृतक परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और उसका एक छोटा भाई अभिषेक यादव है। अचानक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।