UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई। दोनों की मुलाकात के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ऐसे में पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट और जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज
सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज


उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 9 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। महाकुंभ के समापन के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच यह पहली औपचारिक मुलाकात रही। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

महाकुंभ के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ऑफिशियल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य में होने वाले संगठनात्मक चुनाव और नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। अब इस चर्चा के बाद सुगबुगाहट तेज हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच हुई मुलाकात में महाकुंभ के विभिन्न आयामों पर भी चर्चा हुई। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 8 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो नड्डा से मुलाकात में इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें | Hathras: हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान

योगी कैबिनेट में इन्हें मिल सकती जगह

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो फिलहाल 6 मंत्री पद खाली हैं। इसे लेकर यूपी बीजेपी और हाईकमान के बीच चर्चा चल रही है। वहीं यूपी बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके अलावा विभिन्न आयोगों में नेताओं के समायोजन को लेकर भी संगठनात्मक बातचीत चल रही है।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर होगा फैसला

मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए भी नाम की घोषणा होनी है। कुछ नाम रेस में भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र देव सिंह के नाम इस रेस में हैं।

यह भी पढ़ें | Accident in Hathras: टाटा मैजिक और कंटेनर की टक्कर, 7 की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने किया ये ऐलान

इसके साथ ही यूपी में जिला अध्यक्षों की सूची की बात करें तो पिछले महीने फरवरी में बीजेपी नेता विनोद तावड़े लखनऊ आए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तावड़े ने जिला अध्यक्षों की सूची पर भी मंथन किया था।

माना जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया जाएगा। पिछले दिनों पत्रकारों से बात करते हुए यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा था कि यूपी बीजेपी में जल्द ही संगठनात्मक बदलाव किए जाएंगे। पार्टी के अंदर कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है।










संबंधित समाचार