वाराणसी: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पीएम मोदी के संसदीय ऑफिस पहुंचे युवा-किसान

admin

भारतीय युवा एवं किसान पांच सूत्री मांगों को लेकर चेतना पदयात्रा करते हुए बलिया से वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसपंर्क कार्यालय पहुंचे। युवकों के साथ स्थानीय विश्वविद्यालय के छात्र राजनेता भी साथ रहे।



वाराणसी: भारतीय युवा एवं किसान मंच के प्रतिनिधि पांच सूत्री मांगों को लेकर चेतना पदयात्रा करते हुए बलिया से यहां प्रधानमंत्री के संसदीय जनसपंर्क कार्यालय पहुंचे। बलिया से जनसपंर्क के माध्यम से अपना पत्र प्रधानमंत्री को देने के लिये यहां दर्जनों छात्र आये जुनके साथ स्थानीय विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी साथ मौजूद रहे, लेकिन पीएम के कार्यालय से मांग पत्र न लेने से युवाओं में भारी निराशा है। 

प्रधानमन्त्री के संसदीय कार्यलय पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुँचे युवा व किसानों से एसीएम फर्स्ट सुशील गौड़ ने पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक लिया।

आन्दोलन का प्रतिनिधि कर रहे विवेक सिंह ने कहा कि जब तक हमारी पाँच सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उनकी मांगों में किसानों को फ्री बिजली, किसानों को किसान पेंशन योजना, फसल की सही कीमत आदि प्रमुख है।
 










संबंधित समाचार