Uttar Pradesh: यूपी के इस जिले में आधा दर्जन बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जारी हुआ नोटिस

डीएन ब्यूरो

यूपी के कई जिलों में बिना मान्यता के चल रहे कुछ विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग का डंडा चलना शुरू हो गया है। महराजगंज जिले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए डीआईओएस को कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंजः जिले में इन दिनों बिना मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालयों की संख्या बढ़ती जा रही है।  जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने संज्ञान लेते हुए डीआईओएस को कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। जिसमें करीब आधादर्जन से ज्यादा चल रहे बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयो को नोटिस देते हुए तलब किया हैं। 

ज़िला प्रशासन के इस कार्यवाही से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।इन अवैध विद्यालयों का संचालन पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। जिसकी जानकारी ऊपर से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों को भी है,उसके बावजूद भी शिक्षा माफियाओं द्वारा उचित शिक्षा संसाधनों के आभाव में संचालित हो रही है।

अब प्रशासन के सक्रियता के बाद कुछ अनैतिक रुप से बिना मान्यता के विद्यालय चल रहे है उन पर कार्यवाही के लिए नोटिस थमाया गया है। जल्द ही कार्यवाही हो सकती है। इस सम्बंध में डीआईओएस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रथम चरण में 6 अवैध रुप से प्राथमिक से ऊपर कक्षाएं चला रहे हैं उनके तलब किया गया है, और जल्द ही कार्यवाही हो सकती है। 










संबंधित समाचार