Covid 19 News in Uttar Pradesh: कोरोना से जागरूक करने के लिए यूपी सरकार ने कुछ यूं चलाया सोशल मीडिया पर कैंपेन

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण काबू से बाहर हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें नियंत्रण करने के लिए कई पहलू पर काम कर रही हैं। फिर भी हालात बेकाबू है। इस हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की खास खबर

सोशल मीडिया पर यूपी सरकार ने शुरू किया कैंपेन
सोशल मीडिया पर यूपी सरकार ने शुरू किया कैंपेन


लखनऊः कोरोना से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम कर रही है। कोरोना को बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए और लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए  सरकार द्वारा इस कैंपेन की शुरुआत की गई है।

सोशल मीडिया के इन पोस्ट पर-

 


- सावधान रहें, संक्रमित चीजों को छूने से बचें, कोरोना को हराएं, अपना घर बचाएं। 

- महामारी से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, कोरोना को हराएं, अपना घर बचाएं।

- मास्क लगाने में है समझदारी, आप भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी।


- कोरोना से बचाव के लिए बार-बार चेहरे, नाक, आंख को न छुएं, इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता है।

- बच्चों को बिना मास्क घर से बाहर न जाने दें, साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोना सिखाएं।

-कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क अवश्य पहनें, दूसरों से दो गज की दूरी बनाकर महामारी को फैलने से रोकें।

जैसी कई लाइनें और फोटोज लोगों को जागरूक और उन्हें जानकारी देने के लिए लिखी गई है। जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये बात अच्छे से समझ आ सके के कि हाथों की सफाई, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत से आप कोरोना को मात देकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।


इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी जानकारी दी गई है। लोगों के ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन लेने की अपील की गई है और उन्हें कोरोना टिकाकरण के फायदों के बारे में भी बताया गया है। 










संबंधित समाचार