Covid India: यूपी में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी पर्यटन स्थल, यूपी सरकार के निर्देश जारी

डीएन ब्यूरो

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः यूपी में आगामी 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थाओं समेत सिनेमाघरों आदि को बंद करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक टाल दिया गया है।

रोजाना काम कर अपना जीवन यापन करने वाले कामगारों के खातों में सरकार पैसा भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए वित्तमंत्री,कृषिमंत्री और श्रममंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई है। ये कमेटी 3 दिन में सरकार को कामगारों के बैंक खातों में भेजने और राशि तय करने के तरीकों की सिफारिश करेगी।

यह भी पढ़ेंः India Fights Corona- यूपी पुलिस को मिली खुली छूट, कोरोना वायरस पीड़ित ने इलाज में बरती लापरवाही तो..

यूपी कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क इलाज सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। इलाज के दौरान किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी नहीं कटेगी।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus Advisory India- 13 मामले पॉजिटिव आने के बाद यूपी सरकार ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम

साथ ही जो कर्मचारी घर पर रह कर काम कर सकते हैं। सरकार जल्द ही उन्हें चिन्हित कर घर से काम करने के निर्देश देगी। यही निर्देश निजी क्षेत्र के उद्योगों के लिए भी जारी किए गए हैं। सभी तरह के धरना-प्रदर्शन को कोरोना वायरस को देखते हुए टाल दिया गया है। ये जानकारी आज पत्रकारों को सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने दी है।










संबंधित समाचार