Corona in UP: यूपी में कोरोना के लेकर मिल रहे खतरनाक संकेत, बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश का हाल और ज्यादा बुरा होता जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्युज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः रविवार को टेस्ट के लिए ले जाए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद से यूपी में बेहद खतरनाक संकेत मिल रहे हैं। यूपी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या हैं अबतक के आंकड़े

अब तक प्रदेश में 1055 लोग इसकी चपेट में होने के कारण विभिन्न अस्पतालों में हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा लोग लखनऊ और आगरा में पॉजिटिव पाए गए हैं। लखनऊ में संख्या 177 हो गई है। आगरा में सं‍क्रमितों का आंकड़ा 24 1 पर पहुंच चुका है। 

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1334 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 15 हजार 712 पर पहुंच गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 507 हो गया।










संबंधित समाचार