Corona Cases in UP: यूपी में सामने आए कोरोना के नए केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार से भी ज्यादा हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊः कोरोना वायरस का असर उत्तर प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में लगातार बढ़ते जा रहे मरीजों के आंकड़े

इनमें से पांच केस लखनऊ के और छह केस मेरठ के हैं। सभी को अलग-अलग जगहों के असप्ताल में भर्ती करा दिया गया है।   इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 436 पॉजिटिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस तरह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगहों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। साथ ही उन जगहों को सैनिटाईज किया जा रहा है। वहीं उन इलाकों में लोगों के आने-जानें पर भी पाबंदी लगा दी गई है।










संबंधित समाचार