यूपी की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू

डीएन संवाददाता

यूपी के 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानमंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल राम नाईक संबोधित करेंगे और सभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के जरिए होगा।

विधानसभा सत्र के लिए बैठक
विधानसभा सत्र के लिए बैठक


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की कार्यवाही को दूरदर्शन के जरिये सीधे प्रसारित करने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति से जनहित में लिया गया है।

विधानमंडल के इस विशेष सत्र की शुरुआत दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण से होगी। 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 15 मई से लेकर 22 मई तक चलेगा।










संबंधित समाचार