आखिर किसने कहा, मैं योगी आदित्यनाथ से बिना शर्त माफी मांगता हूं..
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद विरोध झेल रहे शिरीष कुंदर ने ट्विटर के जरिए माफी मांगी है। दरअसल शिरीष कुंदर के खिलाफ लखनऊ थाने में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्होने यह कदम उठाया है।
नई दिल्ली: फिल्ममेकर शिरीष कुंदर को अपने ने अपने किए पर माफी मांग ली है। प्रसिद्ध बॉलीवुड कॉरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने यूपी के नए मुख्यमंत्री की तुलना दाऊद इब्राहिम से कर दी थी। शिरीष के इस ट्वीट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने का आरोप है। इस एफआईआर की खबर के बाद ही शिरीष ने सोशल मीडिया पर ही माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। शिरीष कुंदर पर यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में कराई गई है। यह शिकायत अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में कराई गई है।
शिरीष कुंदर ने लगातार कई ट्वीट किए थे और उनमें से एक में लिखा था, 'किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इलाजत दे कर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा।' फिलहाल ये ट्वीट अब हटा दिये गये हैं।
शनिवार को कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर माफी मांगते हुए ट्वीट किया, 'मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।'