PWD अधिकारियों के अड़ियल रवैये से कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश, सुनाई अपनी पीड़ा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में पीडबल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के अड़ियल रवैये समेत तमाम मामलों को लेकर विभाग के कर्मचारी जबरदस्त आक्रोश में दिखे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला



महराजगंज: पीडबल्यूडी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरने पर थे। आज आखिरी दिन कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और नारेबाजी की। पीडबल्यूडी कर्मचारी संघ के जिलासचिव जमालुद्दीन (गुड्डू) ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगें पेंशन बहाली और विभाग के उच्च अधिकारियों का कर्मचारियों के प्रति अड़ियल रवैये में सुधार, कर्मचारियों के आवासीय सुविधा सुदृढ़ कराने और कर्मचारियों का स्थानीयकरण है। आज यह मुद्दा बेहद ज़ोर-शोर से उठाया गया।

सब ने कहा कि अधिकारियों का अपने कर्मचारियों के प्रति जो रुख है उससे कर्मचारी बेहद हताश हैं। आंदोलनकारी कर्मचारियों का कहना है की यदि हम लोगों के मांगो का तत्काल सज्ञान नही लिया गया तो हम सब बड़े आंदोलन की राह अख़्तियार करेंगे। आंदोलनकर्ताओं में जिलाध्यक्ष सत्यदेव मद्धेशिया, हरिश्चंद्र यादव, मुन्ना शर्मा, अशोक यादव, मो. शोएब और अमित वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार