महराजगंज: वरिष्ठ लिपिक पद की तैनाती के खिलाफ कर्मचारियों में गुस्सा

डीएन संवाददाता

जिले के सिसवा नगर पंचायात में वरिष्ठ लिपिक पद की बहाली के बाद कुछ कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। इस तैनाती को घोटाला बताते हुये नाराज कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया।

काली पट्टी बांध कर खड़े कर्मचारी
काली पट्टी बांध कर खड़े कर्मचारी


महराजगंज: जिले के सिसवा नगर पंचायात में वरिष्ठ लिपिक पद की बहाली के बाद कर्मचारियों में काफी गुस्सा है। कर्मचारियों का कहना है कि नियमों की अनदेखी करके जिस तरह पद की बहाली की गई है, उसके खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा। विरोध में कर्मचारियों ने आज में काली पट्टी बांधकर काम किया और इसके खिलाफ अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिजली अधिकारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

काली पट्टी बांधकर काम करते कर्मचारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में कर्मचारियों ने बताया कि वरिष्ठ लिपिक का पद काफी दिनों से खाली था। इस पद पर वरिष्ठता के आधार पर दुर्गा प्रसाद की तैनाती की जानी चाहिये थी, लेकिन इस पद पर विष्णु प्रसाद की तैनाती कर दी गई। इस तैनाती को घोटाला बताते हुये नाराज कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन करते हुये नव-नियुक्त लिपिक को हटाने की मांग की। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि अगर प्रशासन ने हमारी मांग को नहीं मानी तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | कुर्सी का घमण्ड या मनबढ़ई? महराजगंज में 30 फीसदी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी नहीं उठाते फोन, अब ऐसे गिरेगी गाज










संबंधित समाचार