महराजगंज: पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया और इसके तहत जुलूस निकाला, जिसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
महराजगंज: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया और इसके तहत कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में उग्र शिक्षामित्रों ने किया अर्धनग्न प्रर्दशन
‘हक मांगो अभियान के तहत निकाला गया ’जुलूस सक्सेना चौराहे से शुरू होकर डीएम ऑफिस तक चला। डीएम से मुलाकात करने और सीएम योगी का पुतला फूंकने को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कोतवाल सदर अनुज सिंह से झड़प के बाद सभी प्रदर्शनकारी डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को गेट से हटाया।
बता दें कि कांग्रेसियों ने जिले की तमाम समस्याओं जैसे बन्द चीनी मिल, बिजली, रोड समेत दर्जन दिक्कतों के लिए जुलूस निकाला और ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
मासूमों की मौत के खिलाफ विपक्षी पार्टियां एकजुट, कल गोरखपुर बंद