महराजगंज: पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प

डीएन संवाददाता

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया और इसके तहत जुलूस निकाला, जिसके बाद कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प


महराजगंज: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले की तमाम समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया और इसके तहत कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई

‘हक मांगो अभियान के तहत निकाला गया ’जुलूस सक्सेना चौराहे से शुरू होकर डीएम ऑफिस तक चला। डीएम से मुलाकात करने और सीएम योगी का पुतला फूंकने को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कोतवाल सदर अनुज सिंह से झड़प के बाद सभी प्रदर्शनकारी डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को गेट से हटाया।

डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता

बता दें कि कांग्रेसियों ने जिले की तमाम समस्याओं जैसे बन्द चीनी मिल, बिजली, रोड समेत दर्जन दिक्कतों के लिए जुलूस निकाला और ‘हक मांगो अभियान’ शुरू किया।










संबंधित समाचार