महराजगंज में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्र सड़क पर उतरे

डीएन संवाददाता

शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की।



महराजगंज: शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से नाराज शिक्षामित्रों ने जिले में हंगामा किया। सभी शिक्षामित्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गुस्सा जताया।

प्रदर्शन करते शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया और मांगों को रखा। शिक्षामित्रों का कहना है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे। उन्होंने ये ऐलान किया है कि कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षामित्रों को पास करनी होगी टीईटी परीक्षा

महिलाओं ने की नारेबाजी

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने हटाई IIT काउंसलिंग पर लगी रोक

क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के लगभग 1.72 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन पर फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि राज्य में नियुक्त सभी शिक्षामित्रों को अब हर हाल में 2 साल के अंदर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करना होगा।










संबंधित समाचार