Maharajganj: लॉकडाउन के बाद से स्टेशन पर नहीं रुक रही ट्रेन, जनता में दिखा आक्रोश

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी महराजगंज के कई स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

जनता में दिखा आक्रोश
जनता में दिखा आक्रोश


महराजगंजः लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में रेलवे सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके बावजूद महराजगंज में सही तरीके से ट्रेनें स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं। जिससे लोगों के बीच आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: छात्र-छात्राओं ने वीर शहीदों के याद में निकाली रैली 

रेलवे स्टेशन बृजमनगंज जो तीन जिलो को जोड़ता हुआ नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। रेलवे स्टेशन का नाम अंग्रेज अधिकारी बृजमैन साहब के नाम पर बृजमनगंज आज भी है। यह रेल मार्ग  गोरखपुर बढ़नी गोंडा से लखनऊ होते हुए सभी प्रांत को जोड़ती है। लॉकडाउन से पहले सभी गाड़ियां चाहे वह पैसेंजर और एक्सप्रेस  ट्रेन का ठहराव होता रहा लेकिन बीते कोरोना संकट के बाद लॉक डाउन के चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया लेकिन अनलॉक होने के साथ ही धीरे-धीरे करके कई ट्रेनों का संचालन सभी रुट पर शुरू कर दिया गया लेकिन आनंदनगर से गोंडा पैसेंजर ट्रेन, व आनन्दनगर से बढ़नी का संचालन रुक गया। 

यह भी पढ़ें: खाली घर देखकर चोरों ने खंगाला घर, नकदी समेत जेवरात लेकर हुए फरार 

इण्टरसिटी का ठहराव पहले बृजमनगंज हुआ करता था तकरीबन बृजमनगंज से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की संख्या 100 से ज्यादा हुआ करता था। लेकिन अब इण्टरसिटी ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज न होकर उसका कर दिया गया जिसके चलते दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न शुरू होने के चलते गोरखपुर , बृजमनगंज, शोहरतगढ़ बढ़नी तुलसीपुर बलरामपुर, गोंडा और लखनऊ, आदि जाने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

यह भी पढ़ें: लड़कियों से अश्लील चैटिंग और ब्लैकमेल करने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, इस तरह फंसा पुलिस के जाल में 

क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर हाथ उठाकर प्रदर्शन किया। इन स्थानों पर जाने के लिए दैनिक यात्रियों को महज रोडवेज बसों के साथ प्राइवेट साधन और डग्गामार वाहनों का ही एकमात्र सहारा बचा है। जहां अधिक पैसे देकर मजबूरी में यात्रा करने को मजबूर हैं। क्षेत्र की जनता में आक्रोश दिखाई पड़ने पर समाजसेवी विजय नारायण गुप्ता ने कहा कि हमने कई बार क्षेत्र के सांसद एवं विधायक को पत्र के माध्यम से बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए निवेदन किया परंतु अभी तक उस पर कोई पहल नहीं किया गया। 










संबंधित समाचार