यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों के अंदर तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर चेतावनी जारी की है। पढिये, पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से भले ही फिलहाल तेज धूप के कारण गर्मी और उमस से जूझ रहे हों, लेकिन अगले कुछ घंटों में राज्य के ही कुछ जिलों में तेज बारिश, तूफान, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं, जिसके मद्देनजर इन जिलों के लोगों को सावधान रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।

राज्य के मौसम विभाग केंद्र लखनऊ द्वारा चेतावनी के मुताबिक राज्य के जिन जिलों और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बारिश, तूफान और कड़क के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं, उनमें बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, अमरोहा, रामपुर, बरैली, शांहजहांपुर जिले और इनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों के लिये अपना पूर्वानुमान जताया है। यह चेतावनी शनिवार को सुबह 10.5 बजे और अधिकतम 11 बजे तक के लिये है। 










संबंधित समाचार