यूपी में भारी बारिश के कहर से अब तक 154 लोगों की मौत, 131 घायल

डीएन संवाददाता

यूपी में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ व बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार के मुताबिक भारी बारिश के कारण अब तक 154 लोगों की मौत हो गयी जबकि 131 लोग घायल हुए हैं। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले दिनों से जारी बारिश के कारण भारी जान-माल के नुकसान सामने आ रहे हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार के मुताबिक राज्य में 1 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बाढ़, बारिश और बिजली की चपेट में आने से अब तक राज्य के 72 जिलों में 154 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 131 लोग घायल हुए हैं।

बारिश के कहर के कारण यूपी 187 जानवरों के भी मारे जाने की भी सूचना मिली है, साथ ही साथ 1295 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लगातार बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए। भारी जलभराव के कारण फसलों का भी नुकसान हुआ है। लोगों कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
 










संबंधित समाचार