यूपी में भारी बारिश से बड़ी तबाही, 40 से अधिक मौतें, सड़कें बनी तालाब, घर-घर घुसा पानी, जानिये हर अपेडट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण भीषण तबाही मच गई है। तेज बारिश ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। अब तक 40 से अधिक मौतें रिकार्ड की जा चुकी है। पढ़िये ये ताजा अपडेट

भारी बारिश से जन-जीवन संकट में
भारी बारिश से जन-जीवन संकट में


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अब तक की सबसे भीषण तबाही देखने को मिल रही है। बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के अलग-अलग जनपदों को मिलाकर अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और कई घरों में पानी घुस गया है।

सीएम योगी ने बारिश के बीच अतिवृष्टि व वज्रपात के कारण हुई हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और सभी अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

जानकारी के मुताबिक, यूपी में भारी बारिश की वजह से अब तक लगभग 42 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 12 मौतें बाराबंकी में हुई है बाराबंकी के अलावा प्रयागराज में 6, फतेहपुर और बांदा में 5-5, जौनपुर में 4, रायबरेली में 3, प्रतापगढ़, अमेठी और सुल्तानपुर में 2-2 और कौशांबी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कई इलाकों में घरों की दीवार ढह गईं हैं और लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | UP Rain Alert: यूपी में बारिश के कहर से 19 लोगों की मौत, हजारों मकान पानी में डूबे, बिजली आपूर्ति ठप्प, जानिये ताजा स्थिति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के बीच अतिवृष्टि व वज्रपात की आपदा, डूबने या सर्पदंश से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को बारिश से हुए नुकसान का अनुमान लगाने के लिए फील्ड पर जाने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने भारी बारिश के कारण राज्य में 17 व 18 सितम्बर, 2021 को स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह मृतकों के आश्रितों को तत्काल अनुमन्य आर्थिक सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को अपनी आख्या शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। 










संबंधित समाचार