Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

डीएन ब्यूरो

राज्य की राजधानी लखनऊ में स्थित मौसम केंद्र ने यूपी के कुछ जिलों अगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पढिये पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: गर्मी और उमस से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। लेकिन बारिश के तेज बौछारें, तूफान और बिजली गिरने से परेशानी भी बढ सकती है। यह चेतावी राज्य के डेञ दर्जन से अधिक जिलों और उनके समीपवर्ती क्षेत्रों के लिये जारी की गयी है।

यह भी पढ़ें | UP Weather: यूपी में मॉनसून की दस्तक के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश मौसम विभाग केंद्र ने राज्य के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ तेज छींटे पड़ने, बिजली गिरने और आंधी तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: यूपी में करवट ले रहा है मौसम, कई जगहों पर बौछारें पड़ने की आशंका

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिये यह चेतावनी जारी की है, उनमें जालौन, इटावा, औरय्या, कन्नौज, शाहजहांपुर,  बदायूं, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, हरदोई, कानपुर (नगर और देहात), बरेली, अंबेडकरनगर, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, बांदा जिले और इसके आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं।  
 










संबंधित समाचार