UP Weather: यूपी में मॉनसून की दस्तक के साथ कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में तेज और मध्यम बारिश की संभाना है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में रविवार को दी मानसून ने दस्तक
यूपी में रविवार को दी मानसून ने दस्तक


लखनऊ: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक देनी शुरू कर दी है जबकि कुछ मुंबई समेत कुछ शहरों में समय से पहले की मानसून पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में कल रविवार को मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके बाद   यूपी के कई जिलों में रविवार को एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। पूर्वांचल के वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर और गोरखपुर सहित कई जिलों में एकाएक बादल छाये और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। 

इस बार उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपने समय से पहले दस्तक दी है। जिससे इस बार बारिश का मौसम भी पहले आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है।

अगले कुछ दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम व भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। बीते 24 घंटे से यूपी के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 
 










संबंधित समाचार