UP Weather Alert: महराजगंज, गोरखपुर समेत यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का अनुमान, जानिये ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है और अब राज्य के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना है। पढ़िये मौमस का ताजा हाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है और तेजी के साथ सक्रिय हो रहा है। यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान फिर से बादलों के ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। राजधानी प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान फिर से कुछ सक्रिय होने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।