UP Weather Alert: यूपी में तेजी से करवट बदल रहा मौसम, इन जिलों में बरसेगी राहत की बारिश, जानिये ताजा मौसम अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में बढ़ते तापमान के साथ उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदलता दिख रहा है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार के साथ चक्रवाती तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम
यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम


लखनऊ: दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत देश के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश का सिलसिला अब लगभग थम चुका है और तापमान फिर बढ़ने लगा है। यूपी में तापमान बढ़ने लगा है लेकिन दूसरी तरफ बादलों की आवाजाही और पछुआ हवाओं के चलने का सिलसिला भी जारी है, जिस कारण उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर तेजी से करवट बदलता दिख रहा है। यूपी के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा चलने के आसार बन रहे है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूप के साथ बादलों की आवाजाही। बादलों के सक्रिय होने के कारण पश्चिमी यूपी और आसपास के एक दर्जन जिलों में अगले दो-तीन दिनों में बारिश और तेज तूफान के आसार है।  

मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 7 और 8 मई को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वही 7 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में फिर अमूलचूल परिवर्तन हो सकता है।

इसी पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश के बाद तापमन में गिरावट दर्ज की जायेगी। प्रदेश भर में अगले सप्ताह तक पश्चिमी हवाओं का असर भी बना रहेगा। 










संबंधित समाचार