Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़िये मौसम का जरूरी अपेडट

सोमवार को तेज बारिश से पानी-पानी हुई थी दिल्ली (फाइल फोटो)
सोमवार को तेज बारिश से पानी-पानी हुई थी दिल्ली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार को जमकर बारिश हुई। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम सामान्य रहा हो लेकिन बारिश की संभावना अब भी बरकरार है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों समेत कई राज्यों में हल्की से लेकर तेज बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी तेज बारिश जारी है।  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और ओडिशा के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है।

कल यानि मंगलवार को भी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों और पूर्वी अंचल में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। 

इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 

देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। हरियाणा, दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में पिछले एक-दो दिन से यहां जमकर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थन, हरियाणा, पंजाब और गुजरात के कई हिस्सों में औसत से चार गुना ज्यादा बारिश हुई है। देश के इन हिस्सों में अब भी तेज बारिश का अनुमान है। 










संबंधित समाचार