UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में आज अबसे कुछ देर बाद तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: राज्य में जारी बारिश और बाढ़ के बढ़ते खतरों के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। मौसम में तेज बदलाव के कारण होने वाली बारिश से लोग पहले से ही कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में बाढ़ और पानी से प्रभावित क्षेत्र की जनता को और समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें.. Flood in UP: यूपी के 670 गांवों में बाढ़ का कहर, 17 जिले भारी संकट में, सैकड़ों लोग प्रभावित

लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा अबसे थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के लिये एक चेतावनी जारी की गयी है। इस चेतावनी में विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में अगले लगभग तीन-चार घंटों के दौरान तेज बारिश, आंध-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है।

यह भी पढ़ें.. VIDEO देवरिया: बारिश के बीच नेपाल ने छोड़ा पानी, कई गांवों पर गहराया बाढ़ का संकट, मंत्रियों-अफसरों की अहम बैठक 

राज्य के जिन जिलों के लिये यह चेतावनी जारी की गयी है, उनमें मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, सहारनपुर और इनके आसपास वाले क्षेत्र मौजूद है। 

यह चेतावनी अगले तीन घंटों के लिये जारी की गयी है। लेकिन मौसम और मानसून में होते आ रहे तेज बदलावों को देखते हुए लोगों को तीन घंटे के बाद भी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। 

राज्य के लगभग 17 जिले इस समय बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में बारिश लोगों की और समस्या बढ़ा सकती है। 
 










संबंधित समाचार