अचानक महराजगंज में बदला मौसम, तेज धूप देखते ही देखते बदली भारी बारिश और तूफ़ान में, लोग पड़े अचरज में
महराजगंज जिले में मंगलवार की दोपहर को तेज-आंधी के साथ अचानक काले बादल छा गए। मौसम के अचानक बदलने से जहां एक लोग अचरज में पड़ गए हैं, वहीं बढ़ते तापमान से हल्की राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः जिले में मौसम ने अचानक करवट ले लिया है। मंगलवार को तेज-आंधी के साथ अचानक काल बादल छा गए। वहीं बारिश के कारण बढ़ते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को राहत मिली है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
वहीं दूसरी ओर अचानक काले बादल छाने से लोगों अचरच में भी पड़ गए हैं। वाहन चालको को सड़क पर अपनी गाडियों के लाइट जलाकर जान पड़ रहा है। आधी-पानी के चलते बिजली की सप्लाई बाधित करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें |
सिसवा कस्बे में बारिश से गिरा मकान छत, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, चंदौसी, शिकोहाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है।