उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज मंलवार को अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग द्वारा इसके लिये चेतावनी जारी कर दी गयी है। राज्य के कुछ हिस्से फिलहाल बाढ की चपेट में हैं, जिससे इन क्षेत्रों में परेशानी बढने की आशंका भी बढ़ गयी है। 

यह भी पढिये.. UP Flood: सीएम योगी ने लिया यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश 

लखनऊ स्थित मौसम विभाग केंद्र द्वारा जिन जिलों के लिये आंधी-तूफान के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी हैं, उनमें- आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, मैनपुरी, इटावा, औरय्या, कन्नौज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, सितापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, लखनऊ, गौंडा, बहराइच, संत रविदास नगर, सौनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और इनके आसपास के क्षेत्र मौजूद हैं। 

यह भी पढिये.. Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल बिहार के 12 जिलों में भीषण संकट, कई गांव डूबे, लाखों लोगों का जीवन खतरें में 

हालांकि मौसम विभाग द्वारा केवल तीन घंटों के लिये ये चेतावनी जारी की गय है, जो केवल सुबह 10 बजे तक के लिये हैं। लेकिन मौसम के तेजी से बदलते मिजाज के मद्देनजर आशंका है कि इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर दोपहर बाद तक भी बारिश हो सकती है। ऐसे में संबंधित क्षेत्रों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 
 










संबंधित समाचार