Weather Forecast: जानिये देश के मौसम का पूरा हाल, यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और आसपास के कुछ क्षेत्रों के लोग अभी भी भारी गर्मी और उमस से परेशान हैं लेकिन इसी बीच मानसून के सक्रिय होने से यूपी समेत कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जतायी जा रही है। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों  के कुछ क्षेत्रों के लोग अभी भी भारी गर्मी और उमस से परेशान हैं। लेकिन दिल्ली वासियों समेत इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से जल्द राहत की मिलने की संभावना है। क्योंकि  दिल्ली में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है जबिक यूपी के कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारिश की संभावना जतायी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी पेरशानी हो रही है। अब यूपी के कुछ अन्य जिलों में भी अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: उत्तर प्रदेश में इन जिलों में होगी बारिश, जानिये देश के मौसम का ताजा हाल

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के चंदौसी, बदायूं, बरेली के आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी की संभावना है। इसके अलावा मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, चंदौसी, नरौरा, सहसवान, एटा, बदायूं में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी अगले घंटों बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।

इस समय देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है, जिसमें मुंबई, बिहार, झारखंड आदि प्रमुख रूप से शामिल है। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

बिहार में प्रकृति की जबरदस्त मार पड़ रही है। एक तरफ जहां भारी बारिश के बीच कई लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं राज्य में बाढ़ का डर सता रहा है। बिहार में बाढ़ की आहट ने लोगों की नींद उड़ा दी है। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके के कई गांवों में पानी घुस गया है।

मुंबई में भारी के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्‍थिति बन गयी है। मुंबई समेत कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश हो रही है। वहीं मरीन ड्राइव में हाड टाइड के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में हाइ डाइड की पहले ही अलर्ट जारी कर दी थी।
 










संबंधित समाचार