Weather Alert: उत्तर प्रदेश में इन जिलों में होगी बारिश, जानिये देश के मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों में पिछले दिनों से भयंकर गर्मी और उमस का प्रकोप हल्की बारिश के कारण मंगलवार शाम से कम होने लगा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम से जुड़ा अलर्ट

यूपी के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान
यूपी के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान


लखनऊ/नई दिल्ली: अरब सागर में आये चक्रवाती तूफान 'ताउते' का असर अब उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों के मौसम पर भी साफ दिखने लगा है। बुधवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल यानी 19 और 20 मई को इसका असर उत्तर भारत के मौसम पर देखने को मिलेगा।

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रात से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों व आसपास के क्षेत्रो में आज भी कुछ घंटों के बाद बारिश होगी इन जिलों में खुर्जा, आगरा, मुजफ्फरनर, बिजनौर, मथुरा, राया, बरसाना, अतलौरी, जटारी मुख्य रूप से शामिल है। हालांकि आज सुबह से कल तक यूपी के कई अन्य जिलों में भी बारिश  का अनुमान जताया गया है।

उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्‍थान के कुछ क्षेत्रों में भी आज सुबह के बारिश हो रही है। आज भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, इनमें विराटनगर, कोटपुतली, भिवाड़ी, मेहंदीपुर बालाजी, माहवा, नोगौर, अलवर, भरतपुर, डीग आदि मुख्य रूप से शामिल है।

राजधानी दिल्‍ली समेत एनसीआर के कई हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हुई है। हरियाणा और राजस्‍थान के कई हिस्‍सों में भी बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने सुबह 6.30 बजे जारी अपडेट में इन राज्‍यों के कई जिलों में अगले दो दिन के भीतर बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 'ताउते' चक्रवात के और कमजोर पड़ने के साथ अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होगी। 










संबंधित समाचार