Weather Forecast: जानिये मौसम का ताजा हाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

देश में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग से कुछ राहत की खबरें भी मिली हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट से जानिये मौसम का ताजा हाल

जल्द मिल सकती है बढ़ती गर्मी से राहत (फाइल फोटो)
जल्द मिल सकती है बढ़ती गर्मी से राहत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग से कुछ राहत की सूचनाएं भी आ रही है। मौसम के अनूसार अगले 48 घंटों में देश के कुछ राज्यों और स्थानों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर औऱ हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जहां बारिश और बर्फवारी की संभावना है, वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे मैदानी राज्यों के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार और गुरुवार को दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल और असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

हालांकि आज दिन भर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है। लेकिन 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ छीटें पड़ने का पूर्वानुमान है। 19 मार्च को भी राज्य के अलग अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और कई क्षेत्रों में आसमान में बादल रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस हफ्ते गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. यहां उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है। वहीं बाकी के जिलों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।










संबंधित समाचार