Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानिये मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

धूप और उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अगले कुछ घंटों में इन परेशानियों से राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीएर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भी हो सकती है राहत की बारिश
दिल्ली-एनसीआर में भी हो सकती है राहत की बारिश


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के लोग पिछले कुछ दिनों भारी गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी मानसून एक-दो दिन से कमजोर पड़ गया है। लेकिन आज दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जतायी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने इसके लिये अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश के मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, खुर्जा, जट्टारी, खेकड़ा व बागपत व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होगी। साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। आकाशीय बिजली को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने कहा गया है। बारिश को लेकर लोगों को सावधानी बरतने भी कहा गया है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान इक्का-दुक्का स्थानों पर ही हल्की बारिश हुई या गरज चमक के साथ छींटे पड़ीं। वाराणसी और कतर्नियाघाट (बहराइच) में चार-चार सेंटीमीटर, दुद्धी (सोनभद्र) और नौतनवा (महाराजगंज) में तीन-तीन, उसका बाजार (सिद्धार्थ नगर), राजघाट (वाराणसी), निचलौल (महराजगंज), चुर्क (सोनभद्र) और चोपन (सोनभद्र) में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।










संबंधित समाचार